Updated News भारत माला रोड पर बड़ा हादसा! गुजरात पुलिस की गाड़ी खड़े ट्रक से टकराई, तीन की मौत
डबवाली, - डबवाली के भारत माला रोड पर वडिंगखेड़ा पेट्रोल पंप के पास दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ।
गुजरात पुलिस की गाड़ी हाईवे पर खड़े एक वाहन से टकरा गई, जिसमें तीन पुलिस कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अधिकारी गंभीर रूप से घायल है।सूचना मिलते ही NHAI की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। घायल PSI जयइंद्रा सिंह हादसे के बाद सदमे में चला गया है। मृतक और घायल सभी अहमदाबाद सिटी पुलिस के बताए जा रहे हैं।दो मृतकों की पहचान APO CO सुनील कुमार, UHC प्रकाशभात के रूप में हुई है।दोनों अहमदाबाद सिटी थाना के कर्मचारी बताए जा रहे हैं।
डबवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुजरात पुलिस से संपर्क साधा और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों को लेकर पुलिस गहराई से जांच कर रही है।
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment