"वार्ड-16 को मिलेगी चमचमाती सौगात! विश्वकर्मा गुरुद्वारा रोड बनेगी सीसी और सजेगी डेकोरेटिव पोल से"

डबवाली।वार्ड-16 की तस्वीर बदलने वाली है! पार्षद सुमित अनेजा ने विश्वकर्मा गुरुद्वारा रोड को लेकर एक बड़ी मांग उठाकर नगर निगम के सामने विकास की नई तस्वीर पेश कर दी है।
सुमित अनेजा ने बताया कि विश्वकर्मा गुरुद्वारा तक सीसी रोड निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है। लेकिन यहां उन्होंने बात खत्म नहीं की—अब उनकी अगली कोशिश है कि इस ऐतिहासिक मार्ग पर डेकोरेटिव पोल लगाए जाएं, ताकि पूरी सड़क रोशनी से जगमग हो और उसका सौंदर्यीकरण भी हो सके।

अनेजा ने कहा, "श्री विश्वकर्मा गुरुद्वारा न सिर्फ धार्मिक स्थल है, बल्कि वार्ड-16 की पहचान भी है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में इस सड़क का निखार वार्डवासियों के लिए एक ऐतिहासिक तोहफा साबित होगा।"

पार्षद की यह पहल जहां श्रद्धालुओं को सुविधा देगी, वहीं पूरे इलाके की छवि भी बदलेगी। उनका कहना है कि वे इस मांग को जल्द ही नगर परिषद की बैठक में उठाकर स्वीकृति दिलाने की दिशा में प्रयासरत हैं।

अब देखना यह है कि डेकोरेटिव पोल के साथ यह सड़क कब तक अपने नए रूप में नजर आती है। लेकिन एक बात तय है—अगर यह प्रस्ताव पूरा हुआ, तो वार्ड-16 की चमक पूरे शहर में चर्चा का विषय बन सकती है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई