सीआईए स्टाफ डबवाली ने 2 किलो 10 ग्राम डोडा पोस्त सहित एक को किया काबू
डबवाली 07 अप्रैल । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार व सन्दीप धनखड़ उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली के कुशल नेतृत्व मे डबवाली क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली ने गांव मौजगढ़ से एक व्यक्ति को 2 किलो 10 ग्राम डोडा पोस्त सहित काबू करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी की पहचान तरसेम कुमार उर्फ भूपा पुत्र वीरचंद निवासी मौजगढ के रूप में हुई है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली उप नि. राजपाल ने बताया कि एएसआई बलवान सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए बस अड्डा गांव मसीतां पर मौजूद थे कि ASI को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि तरसेम कुमार डोडा-पोस्त बेचने का काम करता हैं जो आज डोडा-पोस्त लेकर भाखडा नहर पुल गांव मौजगढ़ पर खडा है जो सूचना को सही मानकर व साथी कर्मचारियों को सूचना से अवगत करवाकर सूचना के अनुसार बताए स्थान भाखडा नहर पुल गांव मौजगढ पहुंचे तो एक नौजवान लडका अपने दाहिने हाथ मे एक कट्टा प्लास्टिक रंग सफेद लिए हुए खड़ा दिखाई दिया । जो पुलिस पार्टी की गाडी को आता देखकर एकदम से नहर की पटरी पर तेज-तेज कदमों से चलने लगा तो ASI ने सरकारी गाडी रुकवाकर साथी कर्मचारियों की मदद से कुछ ही कदमों की दूरी पर शक्स को काबू करके तलाशी ली तो उसके कब्जे से डोडा पोस्त बरामद होने पर थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपी तरसेम कुमार को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा इस नेटवर्क (डोडा पोस्त तस्करी ) से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
No comments:
Post a Comment