4 किलो डोडा पोस्त के साथ दबोचा, सप्लायर महिला पर भी केस
डबवाली। CIA डबवाली की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 किलो 11 ग्राम डोडा पोस्त के साथ राम सिंह उर्फ रामजी (निवासी डबवाली गांव) को गिरफ्तार किया है।
ASI बलवान सिंह के नेतृत्व में यह गिरफ्तारी हुई। पूछताछ में आरोपित ने खुलासा किया कि वह यह नशा मनजीत कौर उर्फ चरणो (पत्नी अजायब सिंह, निवासी रामपुरा फूल, पंजाब, हाल निवासी डबवाली) से खरीदकर लाया था।
महिला सप्लायर पर शिकंजा!
डबवाली सिटी पुलिस ने राम सिंह और मनजीत कौर के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment