सीआईए डबवाली स्टाफ ने 5.64 ग्राम हेरोईन , मोटरसाइकिल सहित एक को दबोचा
डबवाली 03 अप्रैल । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली सन्दीप धनखड़ के कुशल नेतृत्व मे डबवाली क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली टीम ने मलोट रोड मंडी डबवाली से 5.64 ग्राम हेरोइन सहित आरोपी विजय पुत्र सोहनलाल निवासी वार्ड न.14 मंडी डबवाली को काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी सीआईए डबवाली सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि बताया कि ASI पाला राम सहारण अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध नशाखोरी के सम्बन्ध में गोल चौक मंडी डबवाली पर मौजूद थे । ASI ने गुप्त सूचना के आधार पर साथी कर्मचारियों की सहायता से मलोट रोड पुल के निचे से आरोपी विजय कुमार को मोटरसाइकिल नम्बर HR25D-6294 सहित काबू करके तलाशी ली तो उसके पास हेरोईन (चिट्टा) बरामद होने पर थाना शहर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपी विजय सिंह को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस नेटवर्क हेरोइन चिट्टा से से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
No comments:
Post a Comment