डबवाली में जीप स्कैम का बड़ा खुलासा : कबाड़ से खड़ी की करोड़ों की फर्जी दुनिया, बॉडी मेकर गिरफ्तार

डबवाली |डबवाली में एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है, जहां कबाड़ में पड़ी जीपों को नया लुक देकर जाली कागजात के जरिए महंगे दामों पर बेचा जा रहा था। इस हाई-प्रोफाइल फर्जीवाड़े में विजिलेंस बठिंडा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नागपाल बॉडी मेकर फर्म के मालिक नरेश कुमार को गिरफ्तार किया है।

25 लाख की पांच मॉडिफाइड जीपें जब्त, फर्जी दस्तावेज और भ्रष्टाचार का गहरा जाल
विजिलेंस टीम ने सिरसा रोड स्थित नागपाल बॉडी मेकर पर दबिश देकर मौके से 25 लाख रुपये की पांच मॉडिफाइड जीपें बरामद की हैं। जांच में पता चला कि ये गाड़ियां कबाड़ से खरीदी गई थीं और इन्हें गुजरात से फर्जी NOC दिखाकर बठिंडा RTA कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराया गया था।

किरायानामा भी फर्जी, नाम-पते का गलत इस्तेमाल कर बेच दी गईं गाड़ियां
डीएसपी कुलवंत सिंह के अनुसार, आरोपितों ने गुजरात से 1993 और 1996 मॉडल की जीपों के नाम पर NOC बनवाई, जबकि वे गाड़ियां कभी वहां से बठिंडा पहुंची ही नहीं। इसके बाद फर्जी किरायानामा बनाकर एक व्यक्ति राजेश टुटेजा का पता उसकी जानकारी के बिना इस्तेमाल किया गया।

पर्दाफाश हुआ करोड़ों का घोटाला, RTA ऑफिस की मिलीभगत भी उजागर
इस घोटाले में बठिंडा के NFL कॉलोनी निवासी नवीन कुमार और धोबियाना रोड निवासी इंद्रजीत सिंह के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। विजिलेंस की जांच में बठिंडा आरटीए दफ्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों की संलिप्तता की बात भी सामने आई है।

छापेमारी जारी, अन्य आरोपी रडार पर
नरेश कुमार की गिरफ्तारी के बाद अब बाकी आरोपितों की तलाश में विजिलेंस की टीमें छापेमारी कर रही हैं। इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की कई धाराओं समेत बीएनएस की धारा 318(4), 336(2), 340(2) जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।

कबाड़ से सोना बनाने वाला धंधा अब सलाखों के पीछे
एक ओर जहां लोग मेहनत की कमाई से गाड़ी खरीदने का सपना देखते हैं, वहीं कुछ लोग कबाड़ को भी ठगी का जरिया बना लेते हैं। लेकिन अब इस खेल का पर्दाफाश हो चुका है, और डबवाली का यह बॉडी मेकर सलाखों के पीछे पहुंच चुका है।

 इस खुलासे के बाद एक बार फिर यह सवाल उठ खड़ा हुआ है—क्या सरकार को अब भी डबवाली की ऑटो मार्केट को नजरअंदाज करना चाहिए, या फिर जीप मेकरों की लंबे समय से चली आ रही ‘ की मांग को गंभीरता से लेना चाहिए?
जांच के बाद हो सकते हैं और बड़े खुलासे!



No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई