दूध दही का खाना, ये मेरा हरियाणा' की धारणा को प्रबल करता है राष्ट्रीय एकीकरण शिविर: रेणु शर्मा

डबवाली-भारत स्काउट्स व गाइड द्वारा पीएम श्री स्कूल चौटाला में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के तीसरे दिन एकीकरण मार्च का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीजेपी की जिला अध्यक्ष रेणु शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर मार्च को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया। इस अवसर पर पूर्व डीईओ संत कुमार, प्रिंसिपल राजेन्द्र कुमार, प्रिंसिपल पायल व अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
एकीकरण मार्च में स्काउट्स व गाइड्स के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर देश की एकता और अखंडता का संदेश दिया। रेणु शर्मा ने अपने संबोधन में स्काउट्स व गाइड्स के प्रयासों की सराहना की और युवाओं को सामाजिक एकता व नेतृत्व की भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि 'दूध दही का खाना, ये मेरा हरियाणा' की धारणा को यह राष्ट्रीय एकीकरण शिविर प्रबल करता है। वहीं, चौटाला वासियों ने गांव में अनेक स्थानों पर एकीकरण मार्च में शामिल बच्चों का स्वागत करते हुए उन्हें जलपान करवाया। लोगों ने बच्चों पर फूलों की वर्षा कर उनका अभिनंदन किया। मनीराम आईएएस, स्टेट सेक्रेटरी भारत स्काउट व गाइड हरियाणा, एलएस वर्मा एसटीसी के निर्देशन में आयोजित कैंप में देशभर के विभिन्न राज्यों से 700 स्काउट्स एवं गाइड्स अपने राज्य की वेशभूषा व संस्कृतियों की प्रस्तुतियां दे रहे हैं ।
शिविर के तीसरे दिन सांस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपने-अपने राज्यों की प्रस्तुतियां दी जिससे शिविर का माहौल उत्साहपूर्ण रहा। इससे पहले दूसरे दिन डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल ने शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होकर कहा कि चौटाला गांव में राष्ट्रीय स्तर का ऐसा बड़ा शिविर आयोजित किया जाना यहां के लोगों के लिए गर्व की बात है। इस मौके पर जिला सेक्रेटरी सुखदेव सिंह ढिल्लों व डीओसी डॉ. इंद्रसैन, डीओसी गाइड उषा गुप्ता ने शिविर में आए हुए महमानों का स्वागत किया। बीओसी डबवाली गुरदास सिंह ने बताया कि यह शिविर युवाओं में राष्ट्रीय एकता, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई