थाना औंढा पुलिस ने चोरी की गुत्थी सुलझाई, शराब ठेके का ताला तोड़कर शराब चोरी करने के मामले में आरोपी काबू

डबवाली 07 अप्रैल । थाना औंढा पुलिस ने शराब ठेके का ताला तोड़कर शराब चोरी करने के मामले में आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी की पहचान सतपाल पुत्र बबलू निवासी पीरखेड़ा के रूप में हुई है ।
इस संबंध में प्रभारी थाना औंढा इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि दिनांक 06.03.2024 को अमित कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी भादरा जिला हनुमानगढ़ राजस्थान की शिकायत पर कि उसने बतौर इंचार्ज औढ़ा में शराब ठेका चला रहा है जो हेमंत कुमार को आवंटित है और एक ठेका सालम खेड़ा में भी है , बीती रात उसका सेल्समेन तरसेम सिंह पुत्र जगीर सिंह निवासी सालमखेड़ा 11.00 बजे ठेके का ताला लगा कर आ गया सुबह 7.00 बजे उसने जाकर देखा तो ठेके का ताला टूटा हुआ व उसमें से शराब की पेटियों को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिए जाने पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । जो जांच के दौरान आरोपी सतपाल को को काबू किया गया है । आरोपी सतपाल को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ करके अन्य वारदातों बारे जानकारी हासिल की जाएगी ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई