भाखड़ा नहर किनारे से बकरियां चुराने के मामले में दो आरोपी काबू,आरोपी तलवंडी साबो मेले में बकरियां बेचते हुए चौरीशुद्वा बकरियों सहित काबू
डबवाली 14 अप्रैल । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार तथा उप-पुलिस अधीक्षक कालांवाली संदीप धनखड़ के कुशल नेतृत्व मे क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरों की धरपकड़ को लेकर चलाये गये विशेष अभियान के तहत थाना सदर डबवाली व चौकी सिंहपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुये भाखड़ा नहर से बकरियों के झुंड में से दो बकरियां चोरी करके कार में डालकर ले जाने के मामले में आरोपी शिवाजी पुत्र जगसीर व रवि पुत्र निर्मल सिंह निवासी गिद्दड़बाहा पंजाब को तलवंडी साबो पंजाब में लगे मेले में बकरियों बेचते हुए काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस सम्बध में प्रभारी थाना सदर इंस्पैक्टर ब्रहम प्रकाश ने बताया कि दिनाकं 13.04.2025 को राजीन्द्र कुमार पुत्र कपूर चन्द निवासी खुईया मलकाना की शिकायत पर की उसका पिता भाखड़ा नहर के किनारे पर अपनी बकरियों को चरा रहा था । जो उसी दौरान एक कार आई और उसमे से तीन/चार व्यकित निकले और बकरिय़ों के झुन्ड में से दो बकरियां चुराकर गाडी में डालकर भाग जाने पर अभियोग दर्ज किया गया था । मामले की जांच के दौरान तत्परता से कार्यवाहरी करते हुऐ उनकी व प्रभारी सिंहपुरा चौकी सब इंस्पैक्टर चन्दन सिंह की टीम द्वारा आरोपियों को तलवन्डी साबो पजांब में लगे मेले से चौरीशुद्वा बकरियों सहित काबू किया गया है । आरोपी शिवाजी व जगसीर को पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी व वारदात में प्रयोगशुद्वा कार को बरामद किया जाएगा और अन्य मामलों के बारे में भी जानकारी जुटाई जाएगी ।
No comments:
Post a Comment