मटदादू में एसपी का रात्रि ठहराव – नशा मुक्त गांव की ओर बढ़ा बड़ा कदम

डबवाली---डबवाली के मटदादू गांव में शुक्रवार की शाम कुछ अलग ही माहौल देखने को मिला, जब जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने गांव में रात्रि ठहराव कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और नशे के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान किया।
गांव के चौपाल पर जब एसपी पहुंचे तो ग्रामीणों ने खुले दिल से उनका स्वागत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया – “हर नागरिक की जिम्मेदारी है नशे के खिलाफ खड़ा होना, तभी बनेगा समाज स्वस्थ।”
बोलते रहे लोग... सुनते रहे एसपी

एसपी ने ग्रामीणों से गांव में हो रहे अवैध कार्यों, नशा तस्करी, घरेलू हिंसा और युवाओं की स्थिति पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने ग्राम प्रहरी योजना की जानकारी देते हुए कहा कि गांव का प्रहरी अब आपकी हर समस्या को पुलिस तक पहुंचाएगा। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।
खेलों से जोड़ो, बुराइयों से तोड़ो

एसपी ने युवाओं से अपील की – "खेल ही वो रास्ता है जो आपको नशे से दूर ले जा सकता है। खेल मैदान बढ़ें, तो नशे का प्रचलन घटे।" उन्होंने गांव में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने की सलाह दी और कहा कि पुलिस खुद इस मुहिम में युवाओं को खेलों से जोड़ने का प्रयास कर रही है।
नशे के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस

उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति एक नशा पीड़ित की पहचान कर उसकी काउंसलिंग व इलाज में मदद करे। नशा मुक्ति टीम गांव-गांव जाकर ऐसे लोगों की पहचान कर रही है और सरकारी अस्पतालों में उनका इलाज करवा रही है।
ग्रामीणों की समस्याओं पर फोकस

ठहराव के दौरान गांव के सरपंच, पंच और बुजुर्गों ने पानी, स्टेडियम, बैंक जैसी समस्याएं उठाईं, जिस पर एसपी ने संबंधित अधिकारियों को निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश दिए।
गांव बोले – साथ हैं पुलिस के

ग्रामीणों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए नशे के खिलाफ पुलिस का साथ देने का वादा किया।

इस पहल ने दिखाया कि जब पुलिस चौपाल पर बैठे, तो न सिर्फ कानून व्यवस्था सुधरती है, बल्कि समाज में नई जागरूकता की लहर भी दौड़ती है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई