संविधान को बचाने के लिए संघर्ष करना ही बाबासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि: डॉ केवी सिंह
डबवाली -शहर कांग्रेस डबवाली द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह के नेतृत्व में उनके हुड्डा कॉलोनी स्थित कार्यालय में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर डॉक्टर अंबेडकर के चित्र पर फूल माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
इस अवसर पर अपने संबोधन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह ने कहा की समता, समानता और न्याय की भावना भारत की परिकल्पना में सदियों से रही है, इसके लिए हजारों साल पहले भगवान बुद्ध ने हमें करुणा कि राह दिखाई और उपदेशों के माध्यम से जन-जन को यह संदेश दिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद आधुनिक भारत में भारत रत्न बाबासाहेब अंबेडकर जी ने कहा की समता, समानता और न्याय की राह में अन्याय,अभाव तथा अज्ञानता बाधक है और इस पर राजनीतिक हित और अहित से ऊपर उठकर विचार करने की जरूरत है।
डॉ सिंह ने कहा कि अंबेडकर साहब ने समाज को शिक्षित हो,संगठित हो, संघर्ष करो का नारा देकर दलित और वंचित वर्ग को न्याय दिलाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि इसके बाद बाबा साहब ने एक ऐसा संविधान ढांचा निर्मित किया जिसमें सभी धर्मो,जातियों को सामानता देने के साथ-साथ अभाव, अज्ञानता व अन्याय को दूर करने का आग्रह किया गया है।
डॉ सिंह ने कहा कि बाबा साहेब की जयंती पर हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि हम सामाजिक समरसता को कायम कर गरीबी को खत्म करने के लिए संकल्प ले व राष्ट्रीय अवसरों, साधनों व सुविधाओं को साझा करें। उन्होंने कहा कि आज सत्ता में बैठी ताकतें संविधान को कमजोर करने में लगी हुई है लेकिन इसके खिलाफ केवल और केवल कांग्रेस पार्टी तथा राहुल गांधी ही संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान को बचाने के लिए प्रयास करने चाहिए तथा ऐसी शक्तियां जो संविधान को कमजोर करने में लगी हुई है उनका विरोध करना चाहिए ताकि हमारा संविधान सुरक्षित रह सके और हर वर्ग को उनका बनता हक मिल सके।
इस अवसर पर मंच संचालन पूर्व पार्षद विनोद बंसल ने किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने विगत दिनों स्वर्गवास हुए पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता करमचंद शर्मा तथा प्रकाश चंद्र बंसल को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह जानकारी शहर कांग्रेस अध्यक्ष पवन गर्ग तथा जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर अमन भारद्वाज ने दी।
No comments:
Post a Comment