सात बेटियों के पिता पर मंडी में हमला, किसानों का फूटा गुस्सा, धरना शुरू

डबवाली–डबवाली की नई अनाज मंडी के बी ब्लॉक में उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब गेहूं की ढेरी लगाने को लेकर जोगेवाला गांव के किसान जसविंदर सिंह पर हमला कर दिया गया। घायल जसविंदर सिंह फिलहाल सिरसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं।
घटना के विरोध में आज सुबह से ही किसान बड़ी संख्या में अनाज मंडी के बी ब्लॉक में एकत्र हो रहे हैं। धरना प्रदर्शन शुरू हो चुका है और कई किसान संगठन एकजुट होकर न्याय की मांग कर रहे हैं। मौके पर पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।
किसान की हालत गंभीर बताई जा रही है, और लोग उसकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि घायल किसान सात बेटियों का पिता है, जिससे ग्रामीणों की भावनाएं और भी ज्यादा आहत हैं।
घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और अब सबकी निगाहें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई