एक भारत श्रेष्ठ भारत की धारणा को पूरा करेगा चौटाला का राष्ट्रीय एकीकरण शिविर: एसडीएम अर्पित संगल
गांव चौटाला के पीएम श्री स्कूल में राष्ट्रीय एकीकरण शिविर शुरू, 15 अप्रैल तक चलेगा
डबवाली
भारत स्काउट एंड गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा गांव चौटाला के पीएम श्री स्कूल में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर आज शुक्रवार शुरू हो गया जोकि आगामी 15 अप्रैल तक चलेगा । शिविर के पहले दिन एसडीएम अर्पित सिंगल ने मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया व कैंप स्कार्फ जारी किया।
इस मौके पर संबोधन में एसडीएम अर्पित संगल ने कहा के एक भारत श्रेष्ठ भारत की धारणा को पूरा करने में इस तरह के शिविरों की अहम भूमिका होती है । एक ही छत के नीचे पूरे भारत की वेशभूषा, संस्कृति देखना सौभाग्य की बात है। भारत की संस्कृति को जानने के लिए इस प्रकार के आयोजल बहुत जरूरी हैं। उन्होंने अपने बचपन के अनुभव साझा करते हुए बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी ।
इससे पहले स्कूल में पहुंचने पर मुख्य अतिथि का विधिवत स्वागत प्रिंसिपल राजेन्द्र कुमार व प्रिंसिपल पायल ने किया । लीडर ऑफ कैंप सुरेखा श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों के समक्ष कार्यक्रम की रूपरेखा रखी एवं राष्ट्रीय मुख्यालय स्टाफ का परिचय करवाया। उन्होंने बताया कि करीब 700 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर व रेंजर इस राष्ट्रीय कैंप में एकत्रित हुए है। मनी राम आईएएस, स्टेट सेक्रेटरी भारत स्काउट व गाइड हरियाणा, कमिश्नर श्रम विभाग हरियाणा व चीफ इंस्पेक्टर (फैक्ट्री) हरियाणा सरकार एवं एलएस वर्मा एसटीसी के निर्देशन में आयोजित इस कैंप में देशभर के विभिन्न राज्यों से स्काउट्स और गाइड्स का पहुंचना लगातार जारी है। जिला शिक्षा अधिकारी वेद सिंह दहिया, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार व गांव चौटाला के सरपंच सुभाष बिश्नोई की टीम लगातार इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगी हुई है। कार्यक्रम के दौरान पीएम श्री स्कूल चौटाला के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंच संचालन की भूमिका प्रिंसिपल डॉ भूप सिंह ने निभाई।
जिला सेक्रेटरी सुखदेव सिंह ढिल्लों व डीओसी डॉ इंद्रसैन ,डीओसी गाइड उषा गुप्ता ने बताया कि अभी तक इस कैंप में 16 टीम अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुकी हैं। इसमे जम्मू कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, झारखंड, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक, बिहार, रेलवे से पांच टीम, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा की टीमें अपने टीम लीडर के साथ पहुंच चुकी है । बीओसी डबवाली डा. गुरदास सिंह ने बताया कि स्कूल स्टाफ, स्काउट्स रोवर व रेंजर कार्यक्रम को कार्यक्रम की सफलता के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय मुख्यालय, स्टेट मुख्यालय व जिला मुख्यालय के साथ चौटाला स्कूल के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment