डबवाली से दिनदहाड़े लूट,कॉलेज से निकली ही थी छात्रा... नकाबपोश बाइक सवार मोबाइल छीन भागे!

डबवाली,- सिरसा रोड पर मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बीआर आंबेडकर कॉलेज से बाहर निकलते ही एक छात्रा का मोबाइल बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने छीन लिया। वारदात इतनी फुर्ती से हुई कि लड़की कुछ समझ पाती, उससे पहले आरोपी फरार हो चुके थे। छात्रा कॉलेज खत्म होने के बाद जैसे ही सड़क पर पहुंची, पीछे से आए दो नकाबपोश युवकों ने झपट्टा मारकर उसका फोन छीन लिया और सिरसा रोड की ओर तेज रफ्तार से निकल गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं। शहर में बढ़ती मोबाइल झपटमारी की घटनाओं से छात्राएं दहशत में हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई