एसडीएम अर्पित संगल ने डबवाली अनाज मंडी और गोदामों का किया निरीक्षण
डबवाली- डबवाली एसडीएम अर्पित संगल ने डबवाली अनाज मंडी का दौरा कर व्यवस्थाएं जानी। उन्होंने हरियाणा राज्य भंडारण निगम के चौटाला और अबूबशहर स्थित गोदामों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने मंडी में खरीद एजेंसियों से खरीद और किसानों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी मांगी, इस पर अधिकारियों ने अनाज मंडियों में मूलभूत सुविधाएं और किसानों को भुगतान आदि के बारे में रिपोर्ट पेश की।
उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को फसल बेचने के दौरान कोई परेशानी न आए, इसके लिए सभी प्रबंध पुख्ता किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मंडी परिसर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए, इसके साथ-साथ मंडी में फसल बिक्री के लिए आए किसानों के समक्ष पेयजल आदि की दिक्कत न आए। उन्होंने किसानों से अपील की कि सभी किसान तय नमी के अनुरूप फसल सुखाकर मंडी में लाएं ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। निरीक्षण के दौरान उनके साथ मार्केट कमेटी, हैफेड, हरियाणा राज्य भंडारण निगम, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी व कच्चा आढतिया एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment