गेंहूं की फसल बनी आग की भेंट, गुस्साए किसानों ने बिजलीघर का किया घेराव
डबवाली-अलीका गांव में अचानक आग लगने से खेतों में खड़ी गेंहूं की फसल जलकर राख हो गई। देखते ही देखते खेतों में चारों तरफ लपटें उठने लगीं। गांव के किसानों का आरोप है कि बिजली लाइन में आई स्पार्किंग की वजह से यह आग लगी, जिससे दो किसानों की करीब 4 एकड़ फसल पूरी तरह नष्ट हो गई।
नुकसान से आक्रोशित किसानों ने गांव डबवाली स्थित बिजलीघर का घेराव कर प्रदर्शन किया। किसानों ने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है, पिछले साल भी इसी तरह की घटना में उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा था।
किसानों की मांग है कि प्रशासन दोषियों पर कार्रवाई करे और हुए नुकसान की भरपाई तत्काल की जाए। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे हैं और हालात को काबू में करने की कोशिश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment