सांवतखेड़ा स्कूल में गूंजे गुरबाणी के स्वर, सुखमणि साहिब पाठ और लंगर के साथ नए सत्र की शुरुआत

सांवतखेड़ा | गांव सांवतखेड़ा के सरकारी प्राइमरी और मिडिल स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत विशेष धार्मिक आयोजन के साथ की गई। स्कूल में श्री सुखमणि साहिब के पाठ का भोग डाला गया, जिसमें श्रद्धालुओं और स्कूल स्टाफ ने हिस्सा लिया। पाठ के उपरांत लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर स्कूल की अध्यापिका सीमा वर्मा और गुरबख्श मास्टर जी ने सभी का धन्यवाद किया और अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूल में करवाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बच्चों को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं, जिसका लाभ सभी को उठाना चाहिए।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित एबीआरसी मैडम दीक्षा ने भी एसएमसी कमेटी और अभिभावकों को प्रेरित किया कि वे अधिक से अधिक बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में करवाएं। इस दौरान सरपंच सुभाष कुमार, पूर्व सरपंच रणजीत सिंह, एसएमसी प्रधान मोहन सिंह, हरदीप सिंह, नानक चंद, विक्रम कुमार, जगजीत सिंह, संदीप सिंह, चेत सिंह (रिटायर्ड बैंक मैनेजर) समेत समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर ऊंचा करने की पहल
विद्यालय प्रशासन और एसएमसी कमेटी ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि वे अधिक से अधिक अभिभावकों को सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता और सुविधाओं के बारे में जागरूक करेंगे, ताकि बच्चों को अच्छे वातावरण में शिक्षा मिल सके।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई