बब्बर खालसा की धमकी के बाद पंजाब से जुड़े क्षेत्रों में पुलिस अलर्ट पर,डबवाली की पुलिस चौकियों व थानों में अतिरिक्त जवान तैनात
डबवाली 09 अप्रैल । पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि खालिस्तान संगठन बब्बर खालसा द्वारा हरियाणा की पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले की धमकी के बाद पंजाब सीमा से सटी जिले की पुलिस चौकियों और थानों को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है । हालांकि बब्बर खालसा के हैप्पी पाशियां का रामनवमी को चौकी पर हमले की धमकी मात्र अफवाह निकली लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है । पुलिस अधीक्षक की ओर से पंजाब बॉर्डर से सटे डबवाली में बनी पुलिस चौकियों व थानों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ।
उन्होने बताया कि इसके अलावा पंजाब सीमा की सभी चौकियों व थानों में सुरक्षा के लिहाज से नीचे व छत पर अत्याधुनिक हथियारों के साथ ड्यूटी लगाई गई है । जो आस पास की गतिविधि की निगरानी करेंगे । जिला पुलिस की तरफ से पंजाब सीमा से लगते सभी थाना एसएचओ व डीएसपी को बॉर्डर चौकियों से संपर्क में रहने के निर्देश दिए गए हैं । इसके अलावा पुलिस को पंजाब सीमा के साथ लगते गांवों में अपना सूचना तंत्र भी अलर्ट करने के आदेश है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत मिल सके । गौरतलब हैं कि जिला डबवाली लगभग पंजाब से घिरा हुआ है जो थाने बिल्कुल पंजाब से सटे हुए हैं जिन पर सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किए गए हैं । पंजाब की सीमा पर लगे नाकों पर तैनात अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के आदेश दिए गए हैं , किसी भी संदिग्ध गतिविधि की आशंका होने पर तुरंत प्रभाव से अपने उच्चाधिकारियों से सम्पर्क करेंगे । डबवाली पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है व चौकसी से ड्यूटी पर तैनात है ।
No comments:
Post a Comment