गेहूं ढेरी करने पर कहर! मंडी में आढ़ती ने किसान का सिर फो-ड़ा, ICU में भर्ती - तेज-धार हथि-यार से वार का आरोप
डबवाली, 11 अप्रैल।डबवाली की अनाज मंडी में गुरुवार को उस वक्त हड़-कंप मच गया जब गेहूं ढेरी करने को लेकर एक किसान पर जान-लेवा हमला कर दिया गया। बताया जा रहा है कि यह हमला एक आढ़ती ने किया, जिससे किसान गंभीर रूप से घा-यल हो गया।
घटना बी ब्लॉक अनाज मंडी की है। घायल किसान की पहचान जोगेवाला गांव निवासी के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि आढ़ती ने किसान को मंडी में गेहूं डालने से रोका और बाद में पीछे से आकर तेज-धार हथि-यार से वार कर दिया।
घायल किसान को तुरंत सिरसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा-या गया, जहां उसे ICU में रखा गया है। डॉक्टरों ने बताया कि सिर पर गहरी चोट है और जल्द ही सर्जरी करनी होगी।
किसान के स्वजनों का दर्द छलक पड़ा—"क्या अब किसान को अपनी ही फसल मंडी में लाकर बेचने का भी हक नहीं रहा?"
यह मामला न सिर्फ एक हमले का है, बल्कि यह उस सिस्टम पर भी सवाल उठाता है जो किसानों के साथ अन्याय को नजरअंदाज कर रहा है। मंडी जैसी जगह, जहां अन्नदाता अपनी मेहनत बेचने आता है, वहां अब उसका खू-न बहाया जा रहा है।
प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर मंडी में इस तरह की घटना कैसे हो गई? आढ़ती को किसने दी ये हिम्मत? पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन सवाल अभी भी हवा में तैर रहा है—क्या अब किसान को अपनी फसल मंडी में डालना भी जानलेवा हो गया है?
No comments:
Post a Comment