सोना चोरी की गुत्थी में नया मोड़: बुजुर्ग नौकरानी पर थर्ड डिग्री का आरोप, SP ने मांगी माफी!

डबवाली-डबवाली में रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर 26 तोले सोना चोरी के मामले ने अब नया और सनसनीखेज मोड़ ले लिया है। पुलिस पर आरोप है कि इस केस में पूछताछ के दौरान वृद्धा नौकरानी पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया गया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।
इस घटना से शहर में हड़कंप मच गया है। वृद्धा के समर्थन में लोग अनाज मंडी में एकत्र हो गए और SP कार्यालय का घेराव कर कार्रवाई की मांग की।
आरोप है कि बिना ठोस सबूत के सिर्फ रिटायर्ड बैंक अधिकारी की पत्नी कृष्णा देवी के बयान के आधार पर वृद्धा के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
विवाद बढ़ने पर SP सिद्धांत जैन सामने आए और महिला के परिजनों से मुलाकात की। स्वजनों का दावा है कि SP ने हाथ जोड़कर माफी मांगी और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया। SP ने जांच के लिए कमेटी गठित करने और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
अब देखना यह होगा कि क्या वाकई दोषियों पर गिरेगी गाज या फिर मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई