VVIP दौरे के मद्देनजर ड्रोन उड़ाए जाने पर रहेगी पाबंदी

डबवाली , 07 अप्रैल।जिला सिरसा में आठ अप्रैल को राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से जिलाधीश शांतनु शर्मा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 व ड्रोन नियमावली 2021 के तहत प्रदत्त: शक्तियों का प्रयोग करते हुए गांव लोहगढ क्षेत्र के पांच किलोमीटर के दायरे में ड्रोन उड़ाए जाने पर प्रतिबंध लगाया है।
जारी आदेशों के अनुसार लोहगढ क्षेत्र के पांच किलोमीटर के दायरे में ड्रोन, ग्लाइडर, रिमोट कंट्रोल एयरक्राफ्ट, फ्लाइंग कैमरा, कवर्ड चोपर, हवाई कवरेज के लिए हेलीकैम उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा। ड्रोन नियमावली 2021 के तहत निर्धारित क्षेत्र को अस्थाई रेड जोन घोषित किया गया है। ये आदेश ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों व पुलिस कर्मियों पर लागू नहीं होंगे। आदेशों की उल्लंघना करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई